Hero Mavrick 440 Price and Details: हीरो मैब्रिक 440 सेगमेंट बाइक के फीचर्स और टेक्नोलॉजी के बारे में:

Admin
3 Min Read

Hero Mavrick 440 launch: मोटरसाइकिल का बाजार दुनिया भर लगातार ग्रो करता जा रहा है,इसी के साथ ही अब हीरो 400 सीसी सेगमेंट वाली बाइक लॉन्च करने जा रही है,और सभी लोग इस 440 सीसी सेगमेंट वाली बाइक के दीवाने होते जा रहे है,इसी को देखते हुए,कम्पनी लगातार बाइक को बाजार में ऐसे उतार रही है,जो सेगमेंट बेहतरीन टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉमेंस के साथ ही बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस हो,इसी के साथ हीरो मोटर्स एक और बाइक पेश करने की तैयारी में लगी हुई है,जो बाइक का नाम है,हीरो Mavrick 440 सीसी बाइक बाजार में उतारने के लिए तैयारी में लगी हुई है,इस मोटरसाइकिल को कंपनी X440 के प्लेटफार्म में तैयार किया गया है, यह अब तक की हीरो की सबसे महंगी बाइक होने की उम्मीद जताई जा रही है,इसी के साथ 400 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती होने की उम्मीद है।

हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हीरो Mavrick 440 सीसी को 22 जनवरी को लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है,इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और ट्रायंपर 400x से देखने को मिल सकती है,

Hero Mavrick 440 के इंजन के बारे में

Hero Mavrick 440 सीसी बाइक में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है,जो यह इंजन 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकेगा,उम्मीद है,की अभी कम्पनी के द्वारा इस इंजन पावर के बारे में कुछ बदलाव किया जा सकता है,साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकते है,साथ ही बाइक में रियर और फ्रंट दोनो साइड डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकतें है,इस हीरो बाइक में bs6 मॉडल इंजन देखने की मिल सकता है।

Hero Mavrick 440 बाइक के फीचर्स के बारे में

Hero Mavrick 440 बाइक में टीएफटी स्क्रीन, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ नजर आ सकती है,इस बाइक में एप्पल एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कैंपेक्टेबल ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन इंट्रीगेशन के साथ नज़र आएगा,अगर बाइक के स्टाइलिश की बात की जाए,तो राउंड हैडलैंप, मैस्कुलर फ्यूल टैंक और बार एंड मिरर, वाइड हैडलवर जैसे रेस्ट्रो स्टाइलिश एलिमेंट नजर आते है साथ ही हीरो की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,सिंगल पाड टीफीटी कंसोल, एलॉय व्हील्स,जैसे शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक नजर आ सकती है।

Hero Mavrick 440 बाइक की कीमत

Hero Mavrick 440 बाइक की कीमत की बात की जाए,तो इस बाइक की एक्सशो रूम कीमत लगभग 2 लाख रुपए तक हो सकती है,साथ ही इस बाइक की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही हो सकेगा,साथ ही इस बाइक को ग्राहकों के लिए बिक्री को शुरुआत फरवरी माह से शुरू हो सकती है।

 

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *