सस्ते कीमत के साथ लॉच हुआ HDM का पहला स्मार्टफोन,जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने फोन के कीमत के बारे में

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

HMD launch smartphone: HMD स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने अपना पहला स्मार्टफोन को लॉच किया है,यह 3 सेगमेंट के साथ पेश किया गया है,जो HDM pulse,HDM pulse plus और HDM pulse pro के नाम से यह 3 स्मार्टफोन को लॉच किया गया है,यह स्मार्टफोन को 8500 रुपए से लेकर 16,000 रुपए तक के रेंज के कीमत के साथ लॉच किया गया है,और इस फोन में 4 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वरियेंट के साथ यह फोन नज़र आ जाता है,इस स्मार्टफोन में काफी आकर्षक और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है,जो लोगो को काफी आकर्षित कर सकते है,साथ ही यह स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद भी आ सकता है।

HDM pulse phone कीमत और फीचर्स

HDM pulse फोन की यूरोपियन कीमत  €140 जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 12,400 रुपए तक इस फोन की कीमत हो सकती है,और इस फोन में यूनिशोक T 606 चिपसेट देखने को मिल जाता है,और यह तीनों ही फोन में 6.65 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और 600 britness के साथ यह फोन नजर आ जाता है,और यह स्मार्टफोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है।

 

HDM pulse प्लस फोन कीमत और फीचर्स

 

HDM pulse प्लस फोन की कीमत यूरोप में  €160 जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 14,000 रुपए तक इस फोन की कीमत हो सकती है,और इस फोन में unison T606 का चिपसेट और 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मैक्रो एसडी कार्ड के साथ फोन में 6.65 इंच एलसीडी डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ यह फोन नजर आ सकेगा।

HDM pulse pro फोन कीमत और फीचर्स

 

HDM pulse pro phone की कीमत लगभग  €180 जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 16,000 रुपए तक इस फोन की कीमत हो सकती है,और इस फोन में unison T606 प्रोसेसर और 50एमपी का प्राइमरी और 2एमपी का डैफ्ट सेंसर के साथ फोन में 50एमपी का फोर्ट फेसिंग के साथ सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *