Google Pixel T features and more: गूगल का शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक का यह लोगो को आ रही काफी पसंद

Admin
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Google Pixel Tablet features and more: Google ने पिछले साल अपने ग्राहकों के लिए पहला टैबलेट पेश किया था,जिसकी बिक्री भी पीछे साल ही शुरू कर दी गई थी,लेकिन यह टैबलेट को गूगल ने भारत में लॉन्च नही किया था,लेकिन बाद में साल 2023 के मई माह में इस टैबलेट को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया था,यह गूगल का पहला टैबलेट था,इस टैबलेट को गूगल ने कई खास फीचर्स के साथ पेश किया था,साथ ही गूगल के इस टैबलेट में फाइंड माय डिवाइस और व्हाट्स एप जैसे शानदार फीचर्स के साथ ही इस लेबलेट को लेश किया गया है,साथ ही गूगल ने इसे टैबलेट को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया था,साथ ही यह काफी बेहतरीन लुक के साथ ही काफी शानदार फीचर्स को भी जोड़ा गया है,यह टैबलेट उन लोगो को काफी पसंद आ सकता है,जो नया टैबलेट लेने का विचार बना रहे है।

Google Pixel Tablet specification

Google Pixel Tablet में डिस्प्ले की बात की जाए,इस इस टैब में 10.95 इंच की 1600×2560 पिक्सल रेजुलेशन के साथ यह टैब आता है,साथ ही इसमें IPS LCD का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है,साथ ही इस टैब में 276 पीपीआई की डिस्प्ले डेंसिटी भी देखने को मिल जाती है,और मल्टीटच स्क्रीन के साथ यह टैब आता है,साथ ही इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाता है।

Google Pixel Tablet परफॉमेंस फीचर्स

Google Pixel Tablet में परफॉमेंस को लिए टेनसर G2 का चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर के ड्यूल और क्वाड कोर का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है साथ ही टाइटन M2 का को-प्रोसेसर के साथ यह टैब नजर आता है और Mail-G710 MP7 का ग्राफिक्स मिल जाता है,और स्टोरेज के लिए 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह टैबलेट आता है।

Google pixel Tab

Google Pixel Tablet कैमरा फीचर्स

Google Pixel Tablet में कैमरा फीचर्स की बात की जाए,तो इसमें 8एमपी का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है,साथ ही इसमें ऑटो फोकस कैसे कैमरा फीचर्स और 3264×2448 पिक्सल का इमेज रेजुलेशन देखने को मिल जाता है,साथ ही हाई डायनमिक रेंज मोड का शूटिंग देखने को मिल जाता है,और डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन,ऑटो फ्लैश,टच टू फोकस जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाते है,साथ ही फिक्स्ड फोकस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है,साथ ही गूगल के इस टैब में सेल्फी के लिए 8एमपी का फ्रंट दिया जाता है।

Google Pixel Tablet पॉवर

गुगल पिक्सल टैबलेट में पावर के लिए 7020wh की बैटरी के साथ यह टैब नजर आता है,साथ ही 27w का चार्जर दिया जा सकता है,साथ ही यह टैब porcelain Hazel और रोज कलर ऑप्शन के साथ यह टैब नजर आता है।

Google Pixel Tablet कनेक्टिविटी

Google Pixel Tablet में वाईफाई,ब्लुटूथ,यूएसबी और gyro,ultra wideband जैसे ऑप्शन के साथ यह टैब देखने को मिलता है।

Google Pixel Tablet कीमत

Google Pixel Tablet की कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस टैब की ऑनलाइन कीमत लगभग 69,990 रुपए है,साथ ही कीमत में कुछ भिन्नता हो सकती है।

 

 

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *