Gemini आपके फोन को हैक होने से बचाएगा,Google का बड़ा ऐलान लड़ेगा साइबर हमलावरों से!

Admin
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Google AI Gemini:लोगो के मोबाइल और कंप्यूटर डिवाइस में ज्यादातर बहुत सी जानकारी होती है,जिससे उसकी सिक्योरिटी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है,बढ़ते साइबर स्कैम को देखते हुए मजबूत सिक्योरिटी होने बहुत ही जरूरी होता है,दुनिया भर में साइबर खतरों से लड़ना सरकार के लिए काफी बड़ी समस्या और चुनौती है,ऐसी स्थित में गूगल ने एक बड़ा ऐलान किया है,की AI Gemini सरकारी सॉफ्टवेयर और प्राइवेट कंपनियों का डाटा और वेबसाइट के साथ आम नागरिकों को साइबर के शिकार होने से बचाएगा।

 

साइबर हमलावरों से Google AI Gemini लड़ना सीखा रहा

 

एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया की उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल,महज 34 सेकंड में जेमिनी ने उस कोड की जानकारी हासिल करने में सफल हुआ,जो साल 2017 में दुनिया भर के कई कंपनियों,हॉस्पिटल और संगठन के सॉफ्टवेयर में हमला किया था,और उनके कंप्यूटर पर कब्जा जमाया था,कई प्रकार के साइबर हमले हो सकते है,और इस स्थित में google AI Gemini सभी प्रकार के खतरा को पहचानना और उनसे लड़ने का तरीका सीखा रहा है।

 

इधर दूसरी खबर नजर आई है,की chatgpt और गुगल में हमले की तैयारी,कुछ ऐसे कोड बनने का कोशिश कर रहा साइबर माफिया जो गूगल और फिर कोई दूसरी कंपनी हो जो सबसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिमाग खराब कर सके।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *