रीवा जिला दंडाधिकारी द्वारा 15 आदतन अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर रहने का जारी किया गया आदेश, रघु सहित अन्य के नाम शामिल

Admin
3 Min Read

Rewa News: जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल ने आदतन अपराधियों को रीवा शहर के सीमा से बाहर रहने के लिए आदेश जारी किए गए है,जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल ने 15 आदतन अपराधियों को जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है,लोक सभा चुनाव मे शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए,और आमजन मानस में शांति व्यवस्था के साथ ही अपराधियों से अपराध से निजात पाने के लिए यह आदेश को जारी किया गया है,यह अपराधी लगातार अपराधिक गतिविधियों में सलिप्त होने के कारण और इस अपराधियों के आचरण में कोई सुधार न होने के कारण यह आदेश जारी किया गया है, आम जनमानस के हित को ध्यान में रखते हुए यह आदेश को जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल ने द्वारा आदेश जारी किया गया है,रीवा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी के द्वारा इस आदेश को जारी किया गया है।

अपराधियों को जिला की सीमा से बाहर रहने के आदेश

 

आदतन अपराधियों को 1 वर्ष के लिए जिले के राजस्व सीमा के बाहर रहने के आदेश को जारी किया गया है,जो मऊगंज,सतना, सिंगरौली और सीधी के सीमा के बाहर रहने के लिए आदेश जारी किया गया है,और इस आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी।

जिला बदर के अपराधियों के नाम

 

जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनूप शर्मा निवासी रहट थाना चोरहाटा,अरुण उर्फ रघु तिवारी निवासी बहुरीबाध थाना चोराहटा,विकाश रावत महासुआ थाना रायपुर करचुलियन,राजा साकेत निवासी एजी कॉलेज हरिजन बस्ती थाना सिविल लाइन रीवा,रोहित त्रिपाठी निवासी बछाड़ थाना पनवार,पप्पू उर्फ जितेंद्र मिश्र निवासी शाहपुर थाना शिरमौर, नीरज त्रिपाठी निवासी छिराहटा थाना सेमरिया,उदय प्रकाश मिश्रा निवासी उलाहीकला थाना मनगवा,सचिन पटेल निवासी बसेड़ा थाना मनगवा,अजहर मंसूरी निवासी रायपुर कार्चुलियन थाना रायपुर कार्चुलियन,साहिल खान निवासी तयोथर वार्ड क्रमांक 7 थाना शोहागी,अमन सिंह चौहान निवाशी चिल्ला थाना सोहागी,सचिन पटेल लखोतीबाग थाना चोरहटा,सुजीत प्रजापति निवासी खैरा थाना चोरहटा,अजय मिश्रा निवासी रहट थाना चोराहाटा को जिला दंडाधिकारी के द्वारा लगातार इन अपराधियों के द्वारा अपराध में सलीप्त होने के कारण और समझाई देने के बाद भी अचरण में सुधार न होने के कारण जिला बदर की कार्यवाही को सुनिश्चित किया गया है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *