ऋषभ पंत ने जमकर जड़े चौके छक्के,अक्षर पटेल ने जड़ा शानदार अर्धशतक,गुजरात टीम को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य

Admin
2 Min Read

DC vs GT IPL 2024: आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के 40वे लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल टीम और गुजरात टाइटस की टीम आमने सामने मैदान में है,जिसमे गुजरता टाइटस की टीम के कप्तान सुभमन गिल ने अपने टॉस जीत कर गेदवाजी के लिए मैदान में उतरी,गुजरात टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है,लेकिन दिल्ली कैपिटल की टीम प्लेइंग में बदलाव के साथ मैदान में उतरी है,जिसमे ललित यादव के स्थान में सुमित कुमार को और डेविड वार्नर के स्थान में शाई होप को मैदान में उतारा गया है, इस टूर्नामेंट में यह दोनो टीम की दूसरी बार भिडंत देखने को मिल रही है,इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल टीम टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन हासिल किए है,वही गुजरात टाइटस की टीम को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया गया है।

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने जड़े अर्धशतक

 

अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए,अक्षर ने 43 गेद में 66 रन की शानदार पारी खेली,जिसमे 4 छक्के और 5 चौके जड़े और ऋषभ पंत ने 43 गेदो में 88 रन की शानदार पारी खेली जिसमे 8 छक्के और 5 चौके जड़े है,और नॉन और रहे, ऋषभ पंत का रन रेट 204.65 रहा,जबकि ट्रिस्टन रॉबट ने 7 गेद में 26 रन की पारी खली जिसमे 3 छक्के और 7 चौके जड़े और रॉबट का रन रेट 371.43 सबसे अधिक रहा है, पृथ्वी सा ने 7 गेद में 11 रन ही हासिल कर आउट हुए,और फ्रेजर 14 गेद में 23 रन की ही पारी खेल सके और एस होप 6 गेद में 5 रन में आउट हुए।

GT टीम के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से सबसे ज्यादा संदीप वारियर ने 3 विकेट झटकने में सफल हुए और खलील अहमद 1 विकेट लेने में सफल हुए।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *