CSK Vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitegaa: जानिए कौन जीतेगा चेन्नई बनाम गुजरात का महा मुकाबला, सामने आया नाम

Admin
3 Min Read

CSK vs GT IPL 2024: आईपीएल के 17वे सीजन 2024 का आगाज हो चुका है,जिसमे आज के 26 मार्च के मुकाबले में सुभमन गिल ओ ऋतुराज गायकवाड दोनो नए कप्तान एक दूसरे के आमने सामने चेन्नई के चंपक मैदान मे दोनो कप्तान की एक के खेल में भिड़ंत होगी,जो यह आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद सीएसके और जीटी के मुकाबले में यह पहला मुकाबला काफी यादगार होने वाला है,सीएसके ने अपनी जीत की खिताब की शुरुआती काफी बिंदास की है,जो की सीएसके ने आरसीबी को हराकर जीत की शुरुआत कर दी है,और वही जीटी और MI के बीच हुए मुकाबले में जीटी ने रोमांचक जीत हासिल की,और अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल हुई है।

आईपीएल 2024 के 17 वे सीजन का 7वा मुकाबले आज 26 मैच को चेन्नई के चेम्पक स्टेडियम में सीएसके और GT के बीच 07:30 मिनिट्स में खेल शुरू होगा।

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में गुजरात की स्थित मजबूत

इससे पहले सीएसके और जीटी के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए,तो अभी तक में दोनो टीम 5 मुकाबलों का सामना कर चुकी है,जिसमे गुजरात की टीम ने 3 मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है,और वही चेन्नई सुपर किंग से 2 मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है।

CSK vs GT

रितुराज गायकवाड आईपीएल 2024 के 17 वे सीजन के लिए टीम का नेत्वृत का कार्य कर रहे है,लेकिन ऋतुराज के पास सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी का का एक मजबूत नेत्वृत मिला हुआ है,रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के रूप में जाने जाते है,सीएसके टीम घरेलू स्टेडियम में एक शक्तिशाली टीम के रूप में जानी जाती है।

आईपीएल 2024 के 17वे सीजन में सुभमन गिल को टीम का कप्तानी का नेत्वृत का कार्यभार सोपा गया है,यह पहली बार आईपीएल टीम में कप्तानी का कार्यभार नेत्वृत संभाला है।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के मुकाबले में जीत किसकी?

चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2024 के 17वे सीजन के 7 वे मैच में संभावना यह है,की चेन्नई सुपर किंग्स टीम गुजरात टाइटस टीम पर हावी होने की संभावना है, आज के मुकाबले में सीएसके की जीत ? का हासिल करने की संभावना प्रबल है?

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *