Bolero Neo Plus features and more: महिंद्रा ने पूरे फैमिली ट्रिप ट्रैवल के लिए लॉन्च करने जा रही धांसू एक्सयूवी कार

Admin
4 Min Read

Bolero Neo Plus features and more: अगर आप अपने मन में एसयूवी बड़ी गाड़ी लेने के लिए विचार बना रहे है,तो आपको महिंद्रा कंपनी जल्द एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है महिंद्रा कंपनी अभी 6 और 9 सीटर एसयूवी गाड़ियों का निर्माण करती है,वही अब महिंद्रा कंपनी एक नो सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है, जो महिन्द्रा बोलेरो नियो प्लस के नाम से जानी जाएगी,महिंद्रा कंपनी को ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिग्गज कारो के बारे में भारतीय बाजार में प्रसिद्धि हासिल कर चुकी है,महिंद्रा लगातार अपने गाड़ियों को अपडेट करके लॉन्च करती रही है,महिंद्रा की इस एसयूवी कार महिंद्रा बोलोरो नियो प्लस का ग्राहकों को काफी बेसब्री से इंतजार है,साथ यह कार लोगो को काफी पसंद आ सकता है, क्युकी यह बड़ी फैमिली के लिए काफी कम्फर्ट कार मानी जाती है,यह एक चलता फिरता मकान के रूप में जानी जाती है,बड़ी फमीलियो को छुट्टियों में पिकनिक मानने में ट्रैवल के लिए काफी समस्या सामने आती है,जो की इस कार के लॉन्च हो जाने के बाद बड़ी फैमिली की ट्रैवल समस्या खत्म हो जाएगी,और एक साथ ट्रिप में पूरी फैमिली को एडजस्ट के लिए कोई समस्या नही होगी,साथ ही यह एसयूवी को महिन्द्रा कंपनी बहुत जल्द लोगो के बीच पेश करेगी,लेकिन अभी इस एसयूवी को लॉन्च के लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Bolero Neo Plus specification

Bolero Neo Plus के फीचर्स की बात की जाए,तो इस एसयूवी में 1493सीसी का इंजन दिया गया है जो 4 सिलेंडर के ऑप्शन के साथ यह एसयूवी आती है,साथ ही यह एसयूवी 98.56बीएचपी का अधिकतम और 260एनएम का टर्क जनरेट करने में यह सक्षम होता है,साथ ही सिटी माइलेज 12.8km/L और एआरआरआई माइलेज 17.29 km/L देने में सक्षम होगी,यह एसयूवी 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हो सकेगी,50 लीटर का फ्यूल टैंक और 384 लीटर का बूट स्पेस के साथ यह एसयूवी बॉडी टाइप यह कार नजर आ सकेगी।

Boloro Neo Plus

Bolero Neo Plus अन्य फीचर्स में बारे में

बोलरो नियो प्लस एक्सयूवी के अन्य फीचर्स की बात की जाए,तो पावर स्टीयरिंग ऑप्शन और पावर विंडो फ्रंट,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एअर कंडीशनर,ड्राइवर एयरबैग,पैसेंजर एयरबैग, ऑलय व्हील,मल्टी फंक्शन स्ट्रेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ यह एसयूवी नजर आ सकेगी।

Bolero Neo Plus इंटीरियर फीचर्स

Bolero Neo Plus एक्सयूवी में इंटीरियर फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस एसयूवी में डिजिटल सेमी क्लस्टर, इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एसी वेंट,एंटी ग्लेयर आईआरवीवीएम, रूफ लैंप, स्टेयरिंग व्हील गार्निश और स्पीड अलर्ट,मल्टी terrain टेक्नोलॉजी, कार्नर ब्रेकिंग कंट्रोल,सीट बेल्ट वार्निंग,डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर,जैसे शानदार फीचर्स के साथ यह एसयूवी नजर आयेगी साथ ही अगर इस एक्सयूवी ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो 160 मिलीलीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

Bolero Neo Plus एक्सयूवी कार कीमत

Bolero Neo Plus एक्सयूवी कार की कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस एक्सयूवी कार की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए हो सकती है,साथ ही इस एक्सयूवी की कीमत स्पष्ट लॉन्च के समय ही हो सकेगी।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *