Bajaj Pulsar 150 Launched: बुलेट का खेल खत्म करने आया पल्सर 150, नया अपडेट शानदार फीचर्स

Ajay Sharma
3 Min Read
Bajaj Pulsar 150 Launched, Tech News Hindi
WhatsApp Group Join Now

Bajaj Pulsar 150 Launched, Tech News Hindi: बुलेट का खेल खत्म करने आया पल्सर 150, नया अपडेट शानदार फीचर्स के साथ. आपको बता दें कि ऑटो मार्किट में उतरे Bajaj Pulsar 150  लोगों की पंसद बन गया है. दरअसल  बजाज ने इस बार Bajaj Pulsar 150 को कुछ अपडेट के साथ लॉन्च किया है. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स.

Read Also:- Kawasaki Ninja 300 ने सबको चटाई धूल, 25 Kmpl का माइलेज

Bajaj Pulsar 150 Feature

Bajaj Pulsar 150 Launched, Tech News Hindi
Bajaj Pulsar 150 Launched, Tech News Hindi

बजाज ने Bajaj Pulsar 150 में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, साथ ही नए फीचर्स को बाइक में जोड़ा गया है. हालांकि बजाज ने पल्सर 150 के बेसिक डिजाइन को पहले के जैसा ही रखा है, लेकिन अलग लुक के लिए नए ग्राफिक्स जोड़े हैं. हेडलैम्प काउल, फ्यूल टैंक और shrouds और इसके टेल सेक्सन में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.

Read Also:- Sharvari Wagh Wiki: Sharvari Wagh Boyfriend Name, Husband, Age, Family and More

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है, जो पल्सर N150 और पल्सर N160 के जैसा है. साथ ही इसके नए क्लस्टर से गियर पोडिशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.

Read Also:- Yamaha XSR 155 Review: Advanced Features and Stylish look Yamaha New Bullet making entry

बात करें अगर हम बजार पल्सर 150 के इंजन की तो, Bajaj Pulsar 150 में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर 13.8 bhp की पावर देने में सक्षम है, 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. Bajaj Pulsar 150 में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

जानें Bajaj Pulsar 150  की कीमत

अब आखिर में अगर हम बात करें Bajaj Pulsar 150  के अपडेटेड मॉडल की कीमत के बारे में तो, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपये से शुरू होती है.

Read Alos;- Maruti Alto 800 2024 Variant became favourite of every small family, Price was just 3 Lakh

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *