75 kmpL माइलेज और चकाचक फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Pulsar 125cc new Bike

MP Samachar Today
2 Min Read

Bajaj Pulsar 125cc: भारतीय बाजार में बजाज पल्सर का क्रेज काफी ज्यादा देखने को नजर आ जाता है, जो की बजाज पल्सर की मोटर साइकिल यूवाओ को काफी बेहद पसंद आ जाती है,जो की यह बाइक बहुत से लोगो को दीवाना बनाती है,वही यह बाइक में काफी बिंदास फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन लुक के साथ देखने को नजर आ जाती है।

Bajaj Pulsar 125cc बाइक फीचर्स

Bajaj Pulsar 125cc बाइक में काफी अच्छे खासे नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को नजर आ जाते है,जो की इस मोटर साइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,कॉल/एसएमएस नेविगेशन और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी DRLs रनिंग लाइट,टर्न लाइट,पास लाइट ,और ब्रेक लाइट जैसे और अन्य फीचर्स इस Bajaj Pulsar 125cc बाइक में देखने को नजर आ जाते है।

 

Bajaj Pulsar 125cc बाइक इंजन

 

Bajaj Pulsar 125cc बाइक में काफी धाकड़ पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो की इस मोटर साइकिल में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को नज़र आ जाता है,जो 11.8 बीएचपी की पावर और 11 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह मोटर साइकिल का इंजन सक्षम हो सकेगा, तो वही इस मोटर साइकिल में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इस Bajaj Pulsar 125cc मोटर साइकिल में बताया जाता है।

 

Bajaj Pulsar 125cc बाइक माइलेज

 

Bajaj Pulsar 125cc बाइक में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नज़र आ जाता है,जो की इस मोटर साइकिल में 75kmpL तक का माइलेज बताया जाता है।

Bajaj Pulsar 125cc बाइक कीमत

 

Bajaj Pulsar 125cc बाइक की मार्केट में कीमत 1.04 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जाती है,जो की इस मोटर साइकिल को 5,351 रुपए की प्रति महीने के EMI के साथ यह मोटर साइकिल खरीदा जा सकता है।

Share This Article