89 kmpl माइलेज और 125cc इंजन के साथ कहर ढा रही नई Hero Splendor

Ajay Sharma
3 Min Read
Auto news hindi, Hero Splendor Plus Bike Features and Price Deatials

Auto news hindi, Hero Splendor Plus Bike Features and Price Deatials: हीरो की ये बाइक 89 kmpl माइलेज और 125cc इंजन के साथ कहर ढा रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं Hero Splendor Plus के बारे में इसमें आपको 125 सीसी की पावरफुल इंजन मिलता है जो 11.02 bhp का पावर 8000 आरपीएम पर व 10.05 Nm कटक 6000 आरपीएम पर उत्पन्न करता है. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं Hero Splendor Plus बाइक की फुल डिटोल्स.

Read Also:- Yamaha RX 100 New Model 2024 Launch Date, Price, Engine and More Details

 

Hero Splendor Plus Bike Specifications and Features

Auto news hindi, Hero Splendor Plus Bike Features and Price Deatials
Auto news hindi, Hero Splendor Plus Bike Features and Price Deatials

सबसे पहले बात करते हैं इस बाइक के Engine के बारे में, इसमें आपको 125 सीसी की जबरदस्त पावरफुल बुलडोजर पावर वाली 1 Cylinder वाला Air Cooled इंजन मिलेगा. ये 11.02 bhp का पावर 8000 आरपीएम पर तथा 10.05 Nm कटक 6000 आरपीएम पर उत्पन्न करता है. तो वहीं पावरफुल इंजन होने के कारण ये बाइक लगभग 89 Kmpl का माइलेज देती है.

Read Also:- सिर्फ 6 लाख में मिल रही Maruti की लग्जरी कार Ignis, जानिए डिटेल्स

इसके साथ ही आपको बाइक में ट्यूबलेस टायर देखने को मिलने वाले है, आपको इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ इस बाइक के अगले और पिछले दोनों पहिए में Drum Brakes मिलने वाले हैं.

Read Also:- Honda Activa 125 Details: होंडा एक्टिवा ने नए लुक से सबको दिखाई औकात, 125cc इंजन

इस बाइक में आपको इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, फ्यूल इंडिकेटर, पास लाइट, लॉ फ्यूल इंडिकेटर, फ्यूल गेज जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स  मिलने वाले हैं. चार स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स, Chain Drive जैसे फीचर्स भी इस बाइक में मौजूद है.

Read Also:- Yamaha FZ S ने एक झटके में सबको पछाड़ा, कामाल के फीचर्स

साथ ही Hero की इस बाइक में पावरफुल चेसिस दिया गया है, इसके साथ ही बता दें कि इस बाइक की कुल लंबाई 2042 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1052 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm दिया गया है और इस बाइक की कुल वजन 116 किलोग्राम है.

Hero Splendor Plus Bike Price

अब आखिर में बात करें इस बाइक की कीमत की तो, 5 कलर में इस बाइक को लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही भारतीय बाजारों इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹75,141 है, जबकि इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग ₹95,000 तक हो सकती है. लेकिन बाइक की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है. इसके साथ ही आप मात्र ₹2,750 प्रति महीने की EMI पर भी इसको घर ला सकते हैं.

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *