Business ideas: महज 5 लोगो को टीम और मात्र 1 लाख रुपए उपकरण से हर माह हो सकती है 2 लाख रुपए तक की कमाई

MP Samachar Today
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Business Idea: भारत में सबसे ज्यादा समस्या वाला काम यह है की आज के समय में भी ज्यादातर जगहों में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और होम क्लीनिंग के साथ कार वासिंग जैसे कार्यों के लिए लोगो को बेहद ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है,जो की जो लोग बाजार से घर लाया जाता है,उन व्यक्तियों से समस्या लगी ज्यादा होती है,जिस कारण सेक्वेरिटी की भी समस्या और काम अधूरा छोड़ने का डर बहुत ज्यादा होता है,जिससे इस समाधान से निपटने के लिए Handy man नाम से बिजनेस है,जो प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, होम क्लीनिंग और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाती है।

 

Handyman बिजनेस से लाभ

सिक्योरिटी के डर से निजात

बीच में कार्य रुकने का डर नही

कार्य करने वाले लोग अनुभवी और कार्य कुशल व्यक्ति इस कार्य को करते है

प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही

जो छात्र 10वी या 12 वी और किसी परीक्षा की तैयारियो में लगे हुए है,वही यह Handyman बिजनेस को शुरू कर सकते है,जो अपने से आत्मनिर्भर बन सकते है,जिससे छात्र पढ़ाई के साथ साथ ही बिजनेस और पैसे कमा सकते है,इसमें केवल अपनी एक टीम बनानी है,और सोशल मीडिया और यूट्यूब में प्रचार प्रसार के लिए थोड़ी बहुत खर्च करने है।

Share This Article