T20 World Cup 2024: मैच में इन फैक्टर्स की वजह से निकल गई PAK की हेकड़ी, बाबर-र‍िजवान ने करवाई म‍िट्टी पलीद

Ajay Sharma
3 Min Read
USA vs Pakistan, T20 World Cup 2024, Cricket News, USA Player Nitish Kumar
WhatsApp Group Join Now

USA vs Pakistan, T20 World Cup 2024, Cricket News, USA Player Nitish Kumar: बीते 6 जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup) जो अमेरिका यानी USA और पाकिस्तान के बीच हुआ. हम आपको पांच ऐसे फैक्टर बताने वाले हैं, जिनसे PAK की हेकड़ी निकल गई, कहा जा रहा है कि बाबर-र‍िजवान ने PAK की म‍िट्टी पलीद करवा दी. तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन से फैक्टर है.

Read Also;- T20 World Cup 2024, USA Player Nitish Kumar: कौन है पाकिस्तान की दुर्गत‍ि करने वाले Nitish Kumar, चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा द‍िया…

 

ये फैक्टर और निकल गई PAK की हेक   

T20 World Cup 2024, Crickest News, USA Player Nitish Kumar, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan
T20 World Cup 2024, Crickest News, USA Player Nitish Kumar, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan

आपको बता दें कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच डलास में हुए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान टीम को सुपर ओवर में हार मिली. लेक‍िन इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने नहीं आए.  जिस कारण पाकिस्तान की काफी क‍िरक‍िरी हुई.

Read Also:- Jio का 5G Smartphone मचाएगा धमाल, 30 मिनट में फुल चार्ज, कीमत भी कम

 

  • पहले तो इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के हार की सबसे बड़ी वजह रही बनी अमेरिका की नई नवेली टीम को नौसख‍िया समझ ल‍िया.
  • पाकिस्तान टीम को लगा कि वह आराम से अमेर‍िका को पछाड़ देगी, लेकिन उलट हो गया.
  • तो वहीं जब PAK टीम की ओर गेंदबाजी हुई तो उनके बॉलर्स विकेट के लिए जूझते हुए दिखे. इसके अलावा पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने मैच में म‍िसफील्ड की.
  • तो वहीं मोहम्मद आम‍िर को सुपरओवर की कमान दी गई, लेकिन सुपर ओवर पाकिस्तान पर भारी पड़ गया.
  • सुपर ओवर में कुल 7 वाइड के रन लुटवाए, इस तरह उन्होंने 18 रन दिए.
  • हार का एक बड़ा कारण पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना.
  • अमेरिका की टीम ने इस मुकाबले में पहले टॉस जीता और पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए उतार दिया.
  • अमेरिका की टीम के विकेट लेने में बेहाल द‍िखी अमेरिकी टीम
  • मैच के दौरान पाकिस्तान की हार की एक बड़ी वजह उन्होंने 159 का स्कोर बनाया.
  •  पाकिस्तान की टीम ने जब गेंदबाजी शुरू की तो अमेरिका के विकेट ही नहीं ले पाए.
  • बाबर-रिजवान का सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए ना आना.
Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *