खुशखबरी: अब इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर, जान लें किराया

Ajay Sharma
2 Min Read
Indian railway Starting Vande bharat Sleeper Train
WhatsApp Group Join Now

Indian railway, Vande bharat Train: भारतीय रेलवे की ओर से एक खुशखबरी आ रही है, आपको बता दें कि रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्वीपर ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद और पुणे के बीच वंदे भारत स्लीपर सेवा को शुरू किया जाएगा.

Read Also:- Bajaj Qute RE60 Details: आ गई 40 KM/L माइलेज वाली सबसे सस्ती गाड़ी, कीमत बेहद कम

Indian railway Starting Vande bharat Sleeper Train
Indian railway Starting Vande bharat Sleeper Train

आपको बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के चलने से लंबे सफर वाले यात्रियों को सुविधा होने मिलने वाली है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि  भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी BEML और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी ICF इन नई ट्रेनों का निर्माण कर रहे हैं, जिन्हें इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है.

Read Also:-  Hero Electric Axlhe 20 Review: Ola पर भारी पड़ी हीरो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 40 हजार

तो वहीं इसके अलावा, इन स्लीपर ट्रेनों में आधुनिक सुविधाओं में सेंसर-आधारित लाइटिंग, बेहतर साउंडप्रूफिंग, स्वचालित दरवाजे और प्रत्येक कोच में छोटी पैंट्री शामिल होंगी. इनमें व्हीलचेयर-सुलभ स्लीपर, आरामदायक बंक बेड और एंटी-स्पिल वॉशबेसिन और गंध नियंत्रण प्रणाली वाले बाथरूम भी होंगे. हालांकि अधिकारियों के अनुसार  नई सेवा के लिए अभी समय सारिणी और स्टॉप अभी नहीं किए गए हैं.

Read Also:- 89 kmpl माइलेज और 125cc इंजन के साथ कहर ढा रही नई Hero Splendor

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *