IPL leeg 2024 Chennai super king kaptan: एमएस धोनी से सीएसके कप्तानी का जिम्मा छोड़ा, ऋतुराज गायकवाड ने संभाली टीम के कप्तानी का जिम्मा

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

IPL leeg 2024 Chennai super king kaptan:
आईपीएल प्रीमियर लीग चेन्नई सुपर किंग की टीम के तरफ से टीम को कप्तान का मुकाबला शुरू होने के एक दिन पूर्व ही कप्तान बदलने को लेकर जानकारी को साझा कर दिया गया है,महेंद्र सिंह धोनी 5 बार से टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका थी,अब इस मुकाबले में सीएसके टीम की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी का न करने का फैसला कर चुके है,अब सीएसके टीम की तरफ से कप्तानी के लिए मैदान में 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने कप्तानी का जिम्मा अपने हाथो सभलगे,यह फ्रेंचाइजी के चौथे कप्तान के रूप में नजर आ सकेगे,इससे पहले कप्तानी का जिम्मा सुरेश रैना, एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा टीम की तरफ से हाथों में जिम्मेदारी उठा चुके है।

CSK ने कप्तान को लेकर जारी किया बयान

CSK टीम ने आईपीएल 2024 के शुरुआती से पहले ही कप्तानी का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड के हाथो सौप दिया गया है,इसकी जानकारी सीएसके द्वारा जानकारी साझा कर दिया गया है,सीएसके टीम का 2019 से ऋतुराज गायकवाड टीम के हिस्से के रूप में है,इस आईपीएल लीग सीजन में ओपनिंग मुकाबले के रूप में टीम चेन्नई सुपर किंग और बेगुलुरु की टीम चिदंबरम स्टेडियम को दोनो टीम आमने सामने होगी ,यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

CSK Kaptan

धोनी के कप्तानी में 16 में से 14 सीजन में सीएसके की जीत

सीएसके टीम आईपीएल सीजन के 16 मुकाबले में से 14 सीजन में हिस्सेदारी निभाई,जिसमे सभी सीजन में कप्तानी का जिम्मा धोनी के हाथो ही रहा,साल 2016 और 2017 के प्रतिबंध झेलने के बाद भी धोनी के हाथो दुबारा जिम्मेदारी को डोर सोपी गई जिसमे 2018 और 2021 के मुकबले में खिताब हासिल करने में सफल हुए उसके बाद फिर टीम का कप्तानी की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को सौंपी गई जिसमे बीच सीजन में ही उन्होंने जिम्मेदारी को अधूरा ही निभाया और कप्तानी छोड़ दिया ,उसके बाद कुछ समय के लिए सुरेश रैना ने भी जिम्मेदारी संभाली थी।

गायकवाड को टीम की कप्तानी की जिम्मा संभालने की वजह

गायकवाड को खेल जगत में काफी दिनो से लाइडरशिप के रूप में देखा जा रहा है,गायकवाड को सीएसके की तरफ से खेलने के समय से ही कुछ एक्सपर्ट ने भविष्य का कप्तान के रूप में बात कही थी,गायकवाड अभी टीम के लिए काफी लंबे समय तक टीम की तरफ से खेल सकते है,2022 को छोड़ कर सीएसके टीम की तरफ से
गायकवाड ने 4000 हजार की औसत से रन बनाए है,
गायकवाड महाराष्ट्र के घरेलू खेल में कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *