Royal Enfield Hunter 350 Features and More: जाने रॉयल इनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स और लुक के बारे में:

Admin
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Hunter 350: इस बाइक को लेने के लिए कंपनी का मुख्य उद्देश्य उन लोगो के लिए है,की जो लोग किफायती दाम में स्टाइलिश और शानदार बाइक की तलाश में जुटे हुए है,और ऐसा बाइक का उन लोगो का सपना होता है,जो कॉलेज के छात्र, वरिष्ट नागरिक और साथ ही जो रॉयल पसंद करते है,वही लोग अक्सर रॉयल एनफील्ड हंटर लेने का विचार करते है,इसी को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को भारत में लॉन्च किया,यह बाइक रॉयल एनफील्ड के तीसरी बाइक है,इससे पहले meteor और classic वरियेंट जैसी बाइक लॉन्च कर चुकी है,साथ ही रॉयल एनफील्ड के द्वारा रॉयल एनफील्ड हंटर को j प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है,जाने न्यू रॉयल एनफील्ड हंटर के बारे में।

Royal Enfield Hunter 350 के वेरियेंट के बारे में

Royal Enfield Hunter 350 को दो वेरियेंट में लॉन्च किया गया है,जो की रेट्रो और मेट्रो के रूप में शामिल है,दोनो ही वेरियेंट में इंजन और मोटरसाइकिल पार्ट समान है,लेकिन रेट्रो वैरिएंट में स्विच गियर और स्पीडोमीटर पुराना वरियेंत वाला ही नजर आता है,रही मेट्रो वेरिएंट की बात की जाए,तो मेट्रो स्विच गियर और स्पीडोमीटर मेट्रो 350 वाला ही नजर आता है,इसी के साथ ही मेट्रो वेरियेंट में भी दो वेरियेंट्स नजर आते है,जो की मेट्रो डेप्पर और मेट्रो रेबेल शामिल है,इसी के साथ मेट्रो रेबेल वेरियेंट के लिए 5000 रुपए अधिक की राशि खर्च करनी होती है,जिसमे आपको कलर्स और ग्राफिक्स अलग नजर आते है,इसी के साथ मेट्रो रेबेल वेरियेंट में Bybre ब्रेक्स भी देखने को मिलते है,लेकिन मेट्रो डेप्पर वैरिएंट में नॉर्मल ब्रेक देखने को मिलते है,लेकिन स्टोपिंग में कोई भी भिन्नता देखने को नही मिलती है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लुक्स और डिजाइन के बारे में

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में मेट्रो डेप्पर की बात करे तो यह बाइक देखने में काफी इंपैक्ट और बेहतरीन लुक के साथ दिखाई देती है,इस बाइक में बहुत ज्यादा बॉडी पैनल और फ्यूल टैंक देखने को नही मिलता है,इसी के साथ हैडलाइट और एंडीकेटर के बात करे तो रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहचान को अभी भी बरकार रही है,लेकिन आपको किसी भी तरह की एलईडी लाइट देखने को नही मिलती है,साथ ही अगर led एंडीकेटर चाहिए तो अतरिक्त पैसे के माध्यम से अलग से लगाया जा सकता है,इसी के साथ एडजेस्ट की बात करे तो तो यह काफी इंपैक्ट दिखाई देता है,अभी तक किसी बाइक में एडजेस्ट देखने को नही मिला है,यह मोटरसाइकिल काफी मजबूती और प्रीमियम के साथ तैयार किया गया है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी के बारे में

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की meteor वैरिएंट की बात करे,तो इसमें आधे पार्ट को डिजिटल तो वही आधे पार्ट को एनालॉग के रूप में नजर आती है,स्क्रीन में सभी प्रकार के राइडिंग मोड़ और जैसे पोजीसन इंडिकेटर,ट्रिप मीटर जैसी अन्य जानकारी मिल जाती है,साथ ही इस बाइक के हर वैरिएंट में एक्सीसरीज अलग से पैसे खर्च करके लगवाया जा सकता है,इसी के साथ बाइक के इस बरियेंट में उल्टे हाथ वाले स्विच गियर के बॉक्स के पास ही यूएसबी पोर्ट नजर आ जाता है,जिससे आप अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंजन और परफॉमेंस के बारे में

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सीसी इंजन वाली बाइक की बात करे तो यह बाइक सबसे तेजतर्रार देखने की मिलती है,यह बाइक क्लासिक बाइक की अपेक्षा 14 किलोग्राम हल्की बनाई गई है,इस बाइक की शुरुआती आरपीएम में नजर डाले तो हंटर काफी तेजतर्रार देखने को मिलती है,इसी के साथ अगर मिड और हाई रेंज में चलने पर RE की दूसरी 350सीसी बाइक जैसी परफॉमेंस देखेने को मिलती है, 350सीसी वाली बाइक में सिंगल सिलेंडर और एयर कॉल्ड इंजन दिया गया है,इस बाइक में 17 इंच के व्हील देखेने को मिल जाते है,यह बाइक थोडी ऊबड़ खाबड़ वाली गली में ज्यादा परेशान नहीं करती है वही ज्यादा ऊबड़ खाबड़ वाले रास्ते में काफी परेशानी होती है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 माइलेज के बारे में

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में माइलेज की बात करे तो यह बाइक 32-33kmpl तक का माइलेज देती है,साथ ही इस बाइक का टैंक फुल करवाने के बाद 420km तक का सफर किया जा सकता है इस बाइक का फ्यूल टैंक 13 लीटर का दिया गया है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *